हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,लखनऊ/नौकरी का इंतजार कर रहे छात्र व छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर हैं लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शिया पीजी कालेज में 16 नवंबर को बड़े स्तर पर रोज़गार मेला आयोजित किया जा रहा हैं।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से लगने वाले इस रोजगार मेले में करीब 50 कंपनियां छात्र व छात्राओं को जाब आफर देने के लिए मौजूद रहेंगी इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
शिया पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. एस शबीहे रज़ा बाकरी ने बताया कि रोजगार मेले में कालेज के साथ पूरे जिले के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के भी छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा परिसर में इसे लगाए जाने की सहमति सेवायोजन कार्यालय में भेज दी गई है।
सहायक निदेशक सेवायोजन अरुण कुमार भारती ने बताया कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में रोजगार मेला लगाने के लिए शिया पीजी कालेज परिसर का चयन किया गया हैं।
इस मेले में करीब 50 कंपनियां जाब आफर के लिए आएंगी। सेवायोजन के पोर्टल पर कंपनियों ने पंजीकरण भी कराया हैं इस रोजगार मेले में आइटीआइ, आइटीसी और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से भी कंपनियां आएंगी करीब पांच हज़ार छात्र-छात्राओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी सेवायोजन के पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।